PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna के बारे में जाने कि कैसे भारतीय घर सौर ऊर्जा स्टेशनों मे बदल रहे हैं, और लोग मुफ्त बिजली का लाभ व पैसा कमा रहे हैं।आईए जानते हैं इस योजना के बारे में।
प्रस्तावनाः-
भारत आज के समय में स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा के युग में प्रवेश कर रहा है। भारतीय सरकार हरित ऊर्जा या स्वच्छ ऊर्जा संसाधनों की ओर तेजी से आगे बढने के लिए दूरदर्शी योजनाओं व नितियों की शुरुआत कर रही है। हमारे देश में सौर ऊर्जा उत्पन्न करने की विशाल विकल्प उपलब्ध हैं। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में गुजरात, राजस्थान और दक्षिणी भारत के राज्य प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
इन्ही सभी विकल्पों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है। जो एक क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली Roof Top Solar Yojna के रुप में सामने आ रही है। इसमें हर घर को एक छोटा पावर हाउस बनाने की योजना है। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा घरों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित किये जायेंगे, ताकि हर घर अपनी बिजली खुद बना सके और बिजली के बिल में कटौती हो व पर्यावरण संरक्षण हो सके। यह सिर्फ एक सब्सिडी योजना नहीं है परन्तु भारत की स्वच्छ ऊर्जा की तरफ दुरदर्शी सोच का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna क्या है?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2024 में PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna की शुरुआत की थी। यह योजना भारत के उन परिवारों के लिए बहुत महत्वपुर्ण व लाभकारी है जो हर महीने कम से कम 300 युनिट बिजली की खपत करते हैं। ऐसे परिवार इस योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं और मुफ्त में बिजली का लाभ उठा सकते हैं। इस दूरदर्शी मिशन को समर्थन देने कि लिए सरकार ने 75000/- करोड रुपये के बजट का प्रावधान करके रखा है। जिसके तहत सौर ऊर्जा को लोकप्रिय बनाने के लिए बडी सब्सिडी दी जा रही है।यह योजना करोडों परिवारों को लाभ देगी व इसके साथ-साथ भारत को पर्यावरणीय संरक्षण के लक्ष्यों को पुरा करने में भी योगदान देगा।
FAQs (अकसर पुछे जाने वाले प्रश्न)
1. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रति माह कितनी यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाती है?

उतरः- इस योजना में केंद्र सरकार लाभार्थी को उसके घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए राशि प्रदान करती है ताकि वे अपनी बिजली खुद बना सकें और 300 यूनिट बिजली प्रति माह निशुल्क प्राप्त कर सकें।
2.पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत क्या है?

उतरः- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत, 2 किलोवाट सौर रूफटॉप सिस्टम की कीमत लगभग ₹60,000 है, जिसमें सब्सिडी शामिल है।
3.पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कितनी सब्सिडी मिलती है
उतरः- इस योजना के तहत 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के लिए 60% और 2 से 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम लिए 40% की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
4.सोलर पैनल पर GST कितना है?
उतरः- हाँ, सौर उपकरणों पर जीएसटी लागू है। सौर पैनल पर जीएसटी 5% है, और यही दर सौर ऊर्जा प्रणाली के अधिकांश प्रमुख घटकों पर लागू होती है।

Roof Top Solar पैनल लगाओ और पैसा कमाओ:-
जैसा की हमने उपर बताया कि सरकार ने इस योजना को सफल बनाने के लिए 75000/- करोड रुपये के बजट का प्रावधान किया है। जिसमें कि सोलर पैनलों को सस्ते में घरों की छत पर स्थापित करने के लिए घरों के मालिकों को 40% सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।इसके अतिरिक्त इस योजना का सबसे बडा लाभ यह है कि यह योजना लोगों को पैसा बचाने के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई करने का भी अवसर देती है। इसको आसान शब्दों में समझे तो इसका अर्थ यह हुआ कि अगर तेज धुप के कारण ज्यादा बिजली का निर्माण होता है तो इस्तेमाल होने वाली बिजली से अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेज दिया जाता है। जिससे नेट मीटरिंग के जरिए बिजली के बिल में कटौती होती है और घरों के मालिकों के लिए यह अच्छी आमदनी का स्त्रोत बन जाता है।

हरित ऊर्जा,स्वस्थ वातावरणः-
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna वितिय लाभों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बहुत लाभकारी योजना है। भारत में अभी भी अधिकतर ऊर्जा का उत्पादन कोयले और अन्य जीवाश्म ईंधनों के प्रयोग से होता है जो पर्यावरण को प्रदुषित करते हैं। सौर ऊर्जा स्वच्छ, नवीकरणीय व पर्यावरण को संरक्षण पहुंचाने वाली ऊर्जा है। इस योजना की मदद से हम सौर ऊर्जा को अपनाकर कार्बन उत्सर्जन कम करने, प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने और जलवायु परिर्वतन से लडने में अपनी महत्वपुर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इससे भारत की जीवाश्म ईंधनों पर से निर्भरता घटेगी व ऊर्जा सुरक्षा बढेगी।
कौन इस योजना का लाभ ले सकता है और कैसे?
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna मुख्यतः आवासीय घरों, विशेष रुप से निम्न और मध्यम आय वर्ग के परिवारों के लिए तैयार की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों के लिए सरकार ने एक आनलाइन पोर्टल शुरु किया है। जिसपर जाकर लाभार्थी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, अपनी पात्रता जान सकते हैं, सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं व अपने आवेदन की स्थिति पर भी नजर रख सकते हैं। इस योजना के तहत ना केवल शहरी परिवारों बल्कि गांवों व दूरदराज के इलाकों को भी लक्षित किया जा रहा है। भारत की कई प्राइवेट कम्पनियां इस सौर ऊर्जा मिशन को समर्थन दे रही हैं और उच्च गुणवता वाली सोलर पैनल उपलब्ध करवा रही हैं व इनको स्थापित करने में भी मार्गदर्शन कर रही हैं।इन्ही की वजह से ही सौर ऊर्जा को अपनाना अब सरल व किफायती बन गया है।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna के मुख्य लाभः-
1. बिजली के बिल में कमीः-
आपकी घरों की छत पर सोलर पैनल स्थापित होने के बाद आपको 300 यूनिट प्रति माह तक बिजली मुफ्त मिल सकती है, जिससे आपके मासिक खर्च में कमी आयेगी।
2. अतिरिक्त बिजली से आयः-
जिस क्षेत्र में धूप तेज लगती है और अधिक समय तक लगती हो और आपकी बिजली खपत से अधिक ऊर्जा का उत्पादन हो रहा हो, वे परिवार अतिरिक्त बिजली को नेट मीटरिंग के माध्यम से अतिरिक्त बिजली को ग्रिट को वापस बेच सकते हैं और उससे पैसा कमा सकते हैं।
3. पर्यावरण के संरक्षण के लिए महत्वपुर्णः-
सौर ऊर्जा 100% हरित, नवीकरणीय व प्रदुषण मुक्त ऊर्जा है। इस ऊर्जा के उपयोग से यह हमारे देश की ऊर्जा के लिए जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता को कम कर देगा, जिससे साफ हवा व कार्बन उत्सर्जन में महत्वपुर्ण योगदान होगा।
4. ऊर्जा के आयात में कमीः-
भारत एक विकासशील देश है और अपने कार्यों के निर्वाहन के लिए वर्तमान में अपनी ऊर्जा का एक बडा हिस्सा आयात करता है। Roof Top Solar System इस आयात पर निर्भरता को कम करने और राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में मदद कर रहा है।
5. रोजगार के अवसरः-
इस योजना से रोजगार के हजारों अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है जैसे कि सौर पैनलों के निर्माण, रखरखाव व स्थापना के क्षेत्रों में । जिससे हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा और देश का आर्थिक विकास होगा।

1 करोड घरों को सौर ऊर्जा से जोडने का लक्ष्यः-
इस योजना का महत्वकांशी लक्ष्य है कि देशभर में 1 करोड घरों को सौर ऊर्जा से जोडना। इस योजना के लक्ष्य की प्राप्ती न केवल सौर ऊर्जा की पहुंच बढाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण व रोजगार को भी बढावा देगी। सूर्य घर योजना केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि आज के समय में यह एक आंदोलन बन गया है, जो लोगों के ऊर्जा उत्पन्न करने व इसको प्रयोग करने के तरीके को बदल रहा है।
चुनौतियाः-
वैसे तो PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna एक लाभकारी योजना है परन्तु इस योजना को पुरी तरह धरातल में उतारने के लिए बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पडेगा जैसे किः-
- जागरुकता की कमीः- भारत के ग्रामीण इलाके में अभी भी स्वच्छ ऊर्जा के बारे में लोगों को बहुत कम जागरुकता है। लोग हरित व नवीकरणीय ऊर्जा के उपर विश्वास नहीं करते है इसलिए इसको इस्तेमाल करने से कतराते हैं। सरकार के सामने इस योजना को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरुक करने की बहुत बडी चुनौती है। जिसके उपर कार्य करने की बहुत जरुरत है।
- कागजी कार्यवाहीः- लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से इसलिए भी कतराते हैं क्योंकि पुराने समय से लोगों की सोच ये बनी हुई है कि सरकारी योजनाओं में कागजी कार्यवाही बहुत ज्यादा होती है। जिसको पुर्ण करने से लोग कतराते हैं। यह भी एक कारण है कि लोग इन महत्वपुर्ण योजनाओं मे हिस्सा नहीं लेते । हमें लोगों की यह सोच बदलने की आवश्यकता है।
- सस्ते उपकरणों में गुणवता की कमीः- लोग अधिक खर्चे से बचने के लिए सस्ते उपकरणों का प्रयोग करते हैं जोकि उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार परिणाम नहीं दे पाते हैं। इस वजह से भी इन योजनाओं से लोगों का विश्वास उठ रहा है। जिसपर भी सरकार को कार्य करना पडेगा और लोगों को जागरुक करना होगा कि खर्चे से बचने के लिए सस्ते उपकरणों के प्रयोग से बचें।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna भारत के लिए मील का पत्थरः-
यह योजना लोगों के लिए केवल बिजली के बिलों मे कटौती करने या उन्हें आय का साधन उपलब्ध करवाने से सम्बंधित नहीं है बल्कि यह लोगों की नवीकरणीय ऊर्जा के सम्बध मे सोच बदलना, पर्यावरण सरंक्षण मे भागीदार बनने व भारत को आत्मनिर्भर बनाने से सम्बधित है।
यहां और भी पढेंः-
2 thoughts on “PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna: छत पर सोलर पैनल लगाओ, मुफ्त बिजली और पैसा कमाओ। ”