रक्षा बंधन के दिन भूलकर भी न करें ये काम
भाई को तिलक लगाने के लिए टूटे हुए अक्षत का प्रयोग कभी भी न करें।
भद्राकाल में कभी भी राखी न पहनायें, ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है।
राखी के दिन काले रंग के कपडे पहनने से बचें।
भाई को राखी पहनाते समय उसका चेहरा उतर दिशा की तरफ होना चाहिए। गलती से भी दक्षिण दिशा की तरफ भाई को बैठा कर राखी न पहनायें।
All Work Should Be Play
आपका
रक्षा बंधन
शुभ रहे।